UP Board : हाईस्कूल में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल टॉपर

मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर एवं कानपुर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे स्थान पर

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में हाईस्कूल में 27 छात्र-ंछात्राएं शामिल हैं, जिसमें कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं। प्रदेश की हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में अनुभव इण्टर कॉलेज कानपुर नगर के छात्र प्रिंस पटेल 600 में 586 अंक (97.67) के साथ प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे नंबर पर एस.वी.एम इण्टर कालेज मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर एवं कानपुर नगर की किरन कुशवाहा ने 585 अंक प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने 584 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार शिवम इण्टर कालेज कानपुर नगर की पलक अवस्थी एवं प्रयागराज की आस्था सिंह 583 अंक पाकर चतुर्थ स्थान पर रही।

पांचवें स्थान के लिए चार छात्रों ने बाजी मारी। जिसमें 582 अंक पाकर सीतापुर की एकता वर्मा, राय बरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैन्सी वर्मा व प्रांशी द्विवेदी रहे। छठे स्थान पर सीतापुर की शीतल वर्मा 581 अंक प्राप्त हुआ। सातवें स्थान के लिए 579 अंक तीन लोगों को मिला। जिसमें सीतापुर की इशिता वर्मा, राय बरेली के कशिश यादव एवं मऊ के हर्षित शर्मा रहे। आठवें स्थान के लिए 578 अंक पांच लोगों को मिला। जिसमें राय बरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजलि चौहान एवं वाराणसी के आशुतोष कुमार रहे। कानपुर नगर के शिव, ललितपुर की अनुप्रिया जैन व फतेहपुर की रोशनी निषाद 577 अंक पाकर नवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार दसवें स्थान के लिए 576 अंक पांच लोगों को मिला। जिसमें हरदोई के अभय पटेल, चित्रकूट की हर्षिता सिंह, प्रयागराज की आस्था तिवारी, अयोध्या की निष्ठा यादव एवं देवरिया के अंशु यादव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...