MP में मानसून की बारिश जारी, कई जिलों में वर्षा का ऑरेंज और येलो अलर्ट

भोपाल : प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हो गया है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बौछारें गिर रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग और राजगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले में भारी बारिश हो सकती है। ग्वालियर, चंबल, सागर और दमोह में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। मध्य प्रदेश को पार करने के बाद गुजरात के कच्छ में बना कम दबाव के जिस क्षेत्र के कमजारे होकर खत्म होने की उम्मीद की जा रही थी वह पाकिस्तान पहुंचकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके ताकतवर होने से इस मौसम प्रणाली से मानसून ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के गुना एवं जबलपुर से होकर गुजर रही है। इससे प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में कई जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला बना हुआ है। ओडिशा तट पर बना चक्रवात रविवार से आगे बढऩे लगेगा। इसके असर से वर्षा की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार को इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल एवं भोपाल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...