कानपुर : कानपुर हिंसा की जांच में जुटी पुलिस को रोजना नये नये तथ्य मिल रहे हैं। इन तथ्यों पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस ने फिर से मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। बेकनगंज में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल की जांच कर रही पुलिस की टीमें घटना की तह तक जाना चाहती है। इसी को लेकर पहले मास्टर माइंड हयात जफर सहित चार आरोपियों को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था। दो दिनों की पूछताछ के बाद घटना के जुड़े और तथ्य सामने आये। इन तथ्यों पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए विवेचक एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने एक बार फिर कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल की है। इस बार पुलिस ने मास्टर माइंड व तीन अन्य के अलावा बीते दिनों गिरफ्तार किये गये अभियुक्त निजाम कुरैशी की भी रिमांड मांगी है। एसीपी ने बताया कि कोर्ट में दस्तावेज पेश किये गये हैं और रिमांड मिलने के बाद साक्ष्य एकत्र करने के लिए अभियुक्तों से पूछताछ की जाएगी। इस बार पांचों प्रमुख अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जाएगा।