पटना/ छपरा। बिहार के छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग इलाके में रविवार को नदी किनारे स्थित एक मकान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। घटना में घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घर के कुछ हिस्से में आग लग गयी और कुछ हिस्सा ढह गया है। बताया जा रहा है कि ध्वस्त घर के मलबे के अंदर दबने से दो लोगों की मौत हो चुकी और कुछ लोगों को मलबे से निकाला गया है। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है। बम धमाका इतना तेज था कि तीन से चार किमी तक लोगों को सुनाई दिया है। खबर मिल रही है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ वहां पटाखा बनाने का काम होता था, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। पिछले एक घंटे से लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसके कारण न तो पुलिस और न ही आम लोग उन मकानों के आसपास जाने की हिम्मत कर रहे हैं।