कानपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला अपराध में कमी लाने को लेकर सतत प्रयासरत है। हर जनपद में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस जनसुनवाई में आ रही महिला शिकायतों का हर हाल में समय पर निस्तारण होना चाहिये। यह बातें बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने कही। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के उद्देश्य से सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में की गई जनसुनवाई के अंतर्गत सैकड़ों महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची। शिकायतों पर पूनम कपूर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेश करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए। महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत ही महिला आयोग से शिकायत करें।
