लखनऊ : जिसके तहत प्रतिभागी रामलीला कमिटी को एक प्रसंग का वीडियो व्हाट्सप्प के माध्यम से आयोजकों को भेजना है। सभी वीडियो निर्णायक मंडल द्वारा देखे जायेंगे और प्रथम, दिवतीय व तृतीय पुरस्कार निकले जायेंगे। इसके अलावा श्रेष्ठ अभिनय, वेशभूषा व सुर ताल पर भी पुरस्कार दिए जायेंगे। यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिए जायेंगे। इस पर अधिक जानकारी देते हुए आयोजक डॉ वरुन गुप्ता ने बताया की जुलाई से रक्षाबंधन के बाद से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेंगे जो श्राद्ध शुरू होने से पहले समाप्त हो जायेंगे।. प्रतिभागी टीम को अपने वीडियो प्रथम नवरात्र से भेजने होंगे और यह दशहरे तक भेजे जा सकते हैं। एकादशी से निर्णायक मंडल इन्हे देखेगा और दिवाली से पहले निर्णय बता दिए जायेंगे।

डॉ वरुन गुप्ता दिवाली के बाद आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण होंगे। निर्णायक मंडल में जाने माने कलाकार, संगीत गुरु, शिक्षाविद और शास्त्री शामिल होंगे। हमारा उद्देश्य है की दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार अदि की रामलीला कमिटियां इसमें हिस्सा लें। प्रतिभागियों को मुख्य्तः राम जन्म, ताड़का वध, राम विवाह, परशुराम लक्ष्मण संवाद, केकई मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद, दशरथ मरण, केवट संवाद, सूर्पनखा नृत्य, रावण मारीच संवाद, अंगद रावण संवाद, अहिरावण हनुमान संवाद, हनुमान मकरध्वज संवाद, सीता हरण, रणवां वध, राज तिलक जैसे प्रसंग दिए जायेंगे।