लखनऊ : कहते हैं कि ‘शिक्षा दान महादान’ होता है, इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं होता है। उसमें भी अगर असहाय और गरीबों को बिना किसी स्वार्थ मुफ्त सेवा के रूप में यह दान दिया जाए तो उस व्यक्ति की महानता और भी बढ़ जाती है। स्पंदन फाउंडेशन ने गुरुवार को जुगौली क्षेत्र में गरीब बच्चों में पढ़ाई के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ और उन्हें जागरूक करने के लिए कॉपी-किताब तथा पेंसिल-रबर का वितरण किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डिम्पल दत्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य एक लाख बच्चों को शिक्षित करने का का है। इस अवसर पर श्रीमती दत्ता ने बच्चों को पोष्टिक आहार भी वितरित किए। श्रीमती दत्ता ने बताया कि जल्द ही स्पंदन फाउंडेशन द्वारा रविंद्रपल्ली क्षेत्र में गरीब और बुजुर्ग लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।