सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना पहली किस्त 20 से 24 जून तक 5 दिनों के लिए खुलेगी
नई दिल्ली। सरकार एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2022-23 की पहली किस्त में खरीद के लिए 20 जून से 5 दिनों के लिए खुलेगी। एसजीबी के लिए निर्गम मूल्य 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी। आरबीआई के मुताबिक एसजीबी योजना वित्त वर्ष 2022-23 की पहली शृंखला खरीद के लिए 20 से 24 जून, 2022 के बीच पांच दिनों के लिए खुलेगी। ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’ का निर्गम मूल्य 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसकी दूसरी किस्त 22-26 अगस्त, 2022 के दौरान खरीदने के लिए खुलेगी। दरअसल रिजर्व बैंक सोना में डिजिटली निवेश के लिए सरकार की ओर से यह बॉन्ड जारी करता है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी। इस तरह के निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,041 रुपये प्रति ग्राम होगा। केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। इसे यहां के निवासी, व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं।