संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र सैनिकों ने आजमाया निशानेबाजी में हाथ

उदय प्रताप कॉलेज रेंज पर हुई फायरिंग, मानचित्र अध्ययन की सीखी बारीकियां
अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी ने किया लाजबाव, छात्र सैनिकों ने किया योगाभ्यास

वाराणसी : महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत रविवार को छात्र सैनिकों ने उदय प्रताप कॉलेज के फायरिंग रेंज पर निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए। कैम्प कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने बताया कि इस रेंज पर हम .२२ डीलक्स राइफल की ही निशानेबाजी करवाते हैं क्योंकि हमारे पास यही एकमात्र शार्ट रेंज उपलब्ध है। हमारा प्रयास होगा शिविर के अधिकतम छात्र सैनिकों का हम यहां अभ्यास करा सकें।

प्रातः कालीन बेला में योग के साथ जहां इन छात्र सैनिकों को ड्रिल का अभ्यास कराया गया, वहीं उन्हें मानचित्र की बारीकियों से भी परिचित कराया गया। पॉइंट 22 राइफल के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी गई। सायंकालीन सत्र में अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी द्वारा एक से बढ़कर एक जादू के कार्यक्रम पेश किए गए। हैरानी और जिज्ञासा ने दर्शकों की जुबान बंद कर दी। वर्ल्ड गिनीज बुक में शामिल रामरथी का शो “एकता की माला” कार्यक्रम ने छात्र सैनिकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषिराज चरण, डा अरविंद कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट निर्भय सिंह यादव, फर्क आफिसर लाल बहादुर सिंह, थर्ड ऑफिसर अरविंद कुमार राय, सूबेदार मेजर रतन लाल, सूबेदार बिदुर सिंह, पप्पू नेगी, सुरेंद्र सिंह, एम.एस. कौड़ी, बीएचएम कुलदीप सिंह, हवलदार गजेंद्र, महावीर सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...