शत्रु संपत्ति मामले में लखनऊ सहित 18 जगहों पर सीबीआई का छापा

लखनऊ। शत्रु सम्पत्ति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार को लखनऊ, बाराबंकी, कोलकाता समेत 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ की सीबीआई टीम ने लखनऊ में 14, बाराबंकी, नई दिल्ली, कोलकाता व एक अन्य जिले के एक-एक जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई शत्रु संपत्ति के सह अभिरक्षक अभिषेक अग्रवाल की ओर से दी की शिकायत पर की गई है। इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें लखनऊ की यूनिट ने दो और गाजियाबाद यूनिट ने एक दर्ज किया है। यह एफआईआर तत्कालीन शत्रु सम्पत्ति कार्यवाहक सह अभिरक्षक, समनदार सिंह राणा, कार्यवाहक शत्रु संपत्ति सह अभिरक्षक लखनऊ रहे उत्पल चक्रवर्ती और शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षा कार्यालय के चीफ सुपरवाइजर रहे रमेश चंद्र तिवारी के खिलाफ दर्ज हुई है।सीबीआई की कार्रवाई में अभी तक मिले पहलुओं के अनुसार शत्रु सम्पत्ति के कागजात जांच में सही पाये गये हैं। वहीं, सह अभिरक्षक की ओर से शिकायत पर कार्रवाई निरंतर जारी है। आगे भी इस मामले में तमाम पहलू सामने आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...