वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया

-सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे। इस मौके पर सवा चार घंटे में पीएम मोदी एक दो नहीं कई योजनाओं का लोकर्पाण सहित 1800 करोड़ की काशीवासियों को सौगात देंगे। कार्यक्रम एवं स्वागत में कहीं कोई कमी ना रहे, इसके लिए तैयारियों का जायजा लेने पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के लिए तय कार्यक्रम व मार्ग का निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ों कामों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। कहा, कार्यक्रम की माइक्रो लेवल प्लानिंग किया जाय। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां प्रशासनिक अफसरों ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। इसके बाद वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की माइक्रो लेवल प्लानिंग की जाएं। सुरक्षा के मुकम्मल एवं चाक-चौबंद इंतजाम हो। उन्होंने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल से जुड़े प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया। प्रमुख सड़कों के साथ-साथ पूरे शहर की अच्छी साफ सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, रुद्राक्ष व डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सांस्कृतिक दल द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने आदि की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था रखे जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विधानसभा निर्वाचन के बाद वाराणसी की यह पहली यात्रा है, यह पूरी तरह ऐतिहासिक होनी चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की। निरीक्षण के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण मौर्या, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टीराम, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...