वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज वाराणसी के पैवेलियन पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह के राजर्षि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। योग प्रशिक्षक अपर्णा ने अपने सहयोगियों के साथ लगभग 1000 लोगों को जिसमें प्राध्यापक शिक्षक एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित थे, एक साथ योगाभ्यास कराया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मानवता के लिए योग थीम पर आरएसएमटी संस्थान के छात्र—छात्राएं, शिक्षकगण एवम कर्मचारियों ने बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर योग की महत्ता और मानवता के प्रति भी जागरूक किया गया। सभी ने अनुलोम बिलोम, कपालभाति, सूर्यन मस्कार, भुजंग आदि आसनों को योग शिक्षिका अपर्णा पांडे के उचित मार्गदर्शन में किया।
कार्यक्रम का आयोजन संयोजक प्रो सुबोध सिंह, सहसंयोजक प्रो अंजू सिंह डॉ राजेश कुमार सिंह, प्रो रेनू सिंह प्रो रश्मि सिंह, डॉ अंकित सिंह, डॉ संजय कुमार स्वर्णकार, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह के सहयोग से हुआ। आरएसएमटी के निदेशक प्रो अमन गुप्ता, अनुराग सिंह,डा संजय कुमार सिंह, डा गरिमा आनंद सहित सभी शिक्षकगण, छात्रों ने योगाभ्यास में किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य रमेश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में प्रो नरेंद्र प्रताप सिंह प्रो एसके सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ प्रदीप सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया।