मुुरादाबाद। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे और वहां से रामपुर के लिए रवाना हुए। हवाई पट्टी पर मुरादाबाद के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुरादाबाद के विकास को लेकर डिप्टी सीएम से गुफ्तगू भी की।
मूंढापांडे स्थित हवाई पट्टी पर डिप्टी सीएम का स्वागत करने वालों में मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह चौहान मुरादाबाद नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ता विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरीश वर्मा एडवोकेट, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर रामवीर सिंह आदि अनेकों भाजपा नेता उपस्थित रहे।