-संजय सक्सेना
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मदरसों में मिलने वाली शिक्षा का स्तर सुधारने और तालीमी के साथ सामाजिक और विज्ञान की शिक्षा देने जाने के लिए और मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब सिर्फ टीईटी पास शिक्षक ही मदरसों में पढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही मदरसों में अब दीनी तालीम के अलावा अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी और समाजशास्त्र की शिक्षा भी दी जाएगी। योगी सरकार मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत यह बदलाव करने जा रही है। इसे लेकर जल्द ही भर्ती की नियमावली में संशोधन भी किया जाएगा। ज्ञातव्य हो इसी वर्ष 24 मार्च को हुई उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद की बैठक में मदरसों में भी मानक के अनुसार शिक्षक रखे जाने का निर्णय लिया था।
दरअसल, योगी सरकार लगातार इस कोशिश में लगी है कि मदरसों के बच्चों के लिए नए पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई की व्यवस्था की जाए और आधुनिक शिक्षा दी जाए। बच्चे दीनी तालीम के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और नागरिक शास्त्र जैसे विषय भी पढ़ें। इसी कड़ी में यूपी के मदरसों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। अब मदरसों में टीईटी पास शिक्षक ही शिक्षा दे पाएंगे, जिससे मदरसों का ना केवल शैक्षिक स्तर सुधरेगा और छात्रों को दीन के साथ ही आधुनिक शिक्षा भी उपलब्ध हो सकेगी। इस बदलाव से उन गरीब बच्चों केे माता-पिता का सबसे अधिक भला होगा, क्योंकि अभी तक मदरसों में शिक्षा के नाम पर कट्टरता भरी जाती है। देश मेें जो आतंकवादी पकड़े जाते हैं उसमें से अधिकांश मदरसों से शिक्षा ग्रहण करने वाले होते हैं, जो शर्मनाक है।