कहीं रक्तदान, कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं अस्पतालों में किया गया फल वितरण, आज के ही दिन मंत्री नंदी पर हुआ था प्राणघातक हमला
-सुरेश गांधी
वाराणसी : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पुर्नजन्मदिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कहीं रक्तदान, तो कहीं रुद्राभिषेक, तो कहीं अस्पतालों में फल वितरण किया गया। बता दें, आज के ही दिन उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। तभी से 12 जुलाई को उनके समर्थक जन्मदिन को पुर्नजन्मदिन के रुप में मनाते है। वैश्य समाज उप्र के वाराणसी जिला संगठन के त्त्वावधान में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी में भी संस्था के मुख्य संरक्षक तथा एवं औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस कार्यक्रम “साहस दिवस“ के रूप में मनाया गया। इस मौके पर उनके दीर्घायुत्व व उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ सायंकाल बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ जी मंदिर में रुद्राभिषेक, पूजन अर्चन के उपरांत भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण किया गया।
पूर्व घोषित एवं नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ो की संख्या में वैश्य समाज के पुरुषों व महिलाओं ने नंदी के कटआउट के साथ विश्वप्रसिद्ध बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ जी दरबार पहुंचे। वहां समर्थकों ने जमकर हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष किया। इसके बाद संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, प्रदेश महामंत्री संजय केशरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, जिला महामंत्री मनीष केशरी ने बाबा के गर्भगृह में विधिवत पूजन व रुद्राभिषेक किया। इस दौरान नंदी के 48 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 48 किलो मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाकर बाबा को प्रसाद चढ़ाया गया और बाबा के भक्तों में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी तरह पिंडरा विधानसभा के ग्राम रायतारा पुरवा के मलिन बस्ती में बच्चों व महिलाओं में फल वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रामू गुप्ता, अजय केशरी, किशन जायसवाल, पिंडरा अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। मनीष केशरी जिला महामंत्री, सरोज साहू युवा जिलाध्यक्ष, शालिनी खन्ना महिला जिलाध्यक्ष, राहुल गुप्ता, बीरू गुप्ता, धीरू गुप्ता, शुभम जयसवाल, राधेश्याम लोहिया, सीताराम जायसवाल, किशन सेठ, राजन वर्मा, नंदू केसरी, राजकुमार गुप्ता, राहुल जायसवाल, राजेंद्र कुमार वर्मा, लक्ष्मी चौरसिया, सुजीत चौरसिया, प्रमोद जायसवाल, विकेश जायसवाल, रामबाबू चौरसिया, शशिकांत चौरसिया, अनिल जयसवाल, सुनील जायसवाल, सुनील चौरसिया, किशन जयसवाल, ललित चौधरी, आकाश जायसवाल, नीरज केसरी, शिवांगी केसरी, शिवांगी दुबे, नम्रता चौरसिया, अनिल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल पैगम्बरपुर शामिल रहे।