अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ऐहतिहात बरतने का निर्देश
अररिया : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज के बिहार बंद के मद्देनजर अररिया जिला प्रशासन ने जिले के 110 स्थानों सहित सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही अराजक तत्वों पर निगरानी के लिए गश्ती दल भी लगाया गया है। जिले के वरीय पदाधिकारी सुबह से ही पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च और गश्ती कर रहे हैं। बिहार बंद को लेकर अररिया के डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को बंद को लेकर ऐहतिहात बरतने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बंद समर्थन में उतरने वाले संगठनों और कार्यकर्ताओं पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गयी है। अररिया जिला मुख्यालय में सदर एसडीएम शैलेश चन्द्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार और फारबिसगंज अनुमण्डल मुख्यालय में एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला और एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत थाना क्षेत्र में थानाध्यक्षों द्वारा सुबह से ही सड़क, रेलवे स्टेशन पर जा-जाकर निगरानी की जा रही है।