तीन महीने बाद सेंसेक्स फिर हुआ 57 हजारी

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स 673 अंक तक उछला

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। बाजार की तेजी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 मई यानी 88 दिन के बाद आज पहली बार सेंसेक्स ने 57 हजार अंक के दायरे को और निफ्टी ने 17 हजार अंक के दायरे को पार किया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लगातार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता हुआ नजर आ रहा है। इसके बावजूद बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। गुरुवार के शुरुआती कारोबार में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंसए टाटा स्टीलए हिंडाल्को इंडस्ट्रीजए बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से जबरदस्त तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीजए सन फार्मास्युटिकल्सए सिप्लाए डिवीज लेबोरेट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ;बीएसईद्ध के सेंसेक्स ने आज 400ण्34 अंक की मजबूती के साथ 57ए258ण्3 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल बनने लगाए जिसके कारण सेंसेक्स में भी तेजी आने लगी। लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 673ण्96 अंक की मजबूती के साथ 57ए531ण्75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गईए जिसकी वजह से बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया। इस बिकवाली के कारण सेंसेक्स की चाल भी कुछ समय के लिए धीमी पड़ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10रू15 बजे सेंसेक्स 481ण्65 अंक की बढ़त के साथ 57ए339ण्44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध का निफ्टी आज 149ण्90 अंक की बढ़त के साथ 17ए079ण्50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में खरीदारों और बिकवालों ने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू कर दी। कभी बाजार पर खरीदार हावी होतेए तो कभी बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाता। लिवाली और बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी की गति में भी उतार चढ़ाव दिखता रहा। इस खींचतान में लिवालों ने बाजी मारीए जिसके कारण निफ्टी भी लगातार ऊपर चढ़ता गया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक निफ्टी 212ण्15 अंक की मजबूती के साथ 17ए141ण्75 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बढ़ गयाए जिससे निफ्टी की गति भी प्रभावित हुई और ये सूचकांक नीचे की ओर गिरने लगा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10रू15 बजे निफ्टी 154ण्20 अंक की तेजी के साथ 17ए083ण्80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...