गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक बना सूचना विभाग के द्वार पर लगा भण्डारा

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियों ने चखा प्रसाद

लखनऊ : उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज विशाल भण्डारा का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर किया गया। इस विशाल भण्डारे की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बंटाकर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की।

इससे पहले, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं.हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने श्री हनुमान जी का पूजन-अर्चन एवं आरती सम्पन्न की तदुपरान्त भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। कई गणमान्य हस्तियों सर्वश्री ए.के. शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उ.प्र., राजेन्द्र चौधरी, सपा नेता, नरेन्द्र श्रीवास्तव, सूचना आयुक्त समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों रियाज अहमद, सुल्तान शाकिर हाशमी, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद गोस्वामी, अजय कुमार, राजेश श्रीवास्तव, डा. मोहम्मद कामरान आदि विभिन्न हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे, जिनमें संरक्षक अरमान खान, प्रदेश अध्यक्ष पं.हरि ओम शर्मा, प्रदेश महामंत्री अब्दुल वाहिद, प्रदेश सचिव जुबैर अहमद, स्वागतकर्ता मुरलीधर आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष एम एम मोहिसिन व शहजादे कलीम समेत शाहिद सिद्दीकी, डा. विजय सिंह, डी.पी. शुक्ला, वामिक खान, पंजदेव यादव, आरिफ मुकीम, इमरान खान, कमल शर्मा, निगहत खान एवं तौसीफ हुसैन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...