उत्तराखंड सरकार अग्निपथ और अग्निवीर युवाओं के लिए लाएगी नियमावली : धामी

देहरादून : मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि अग्निपथ और अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को उत्तराखंड सरकार विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही सरकार जल्द ही ऐसे युवाओं के लिए सेवा नियमावली तैयार की जाएगी। गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों से बातचीत में युवाओं से अग्निवीर बनकर करें राज्य और देश का नाम रोशन की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से स्वयं को गौरवान्वित महसूस करने कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। अग्निपथ और अग्निवीर योजना युवाओं को बेहतर भविष्य तैयार करेगा। केंद्र की ओर से 18 माह में 10 लाख नौकरियां देने के निर्णय को आज देश भर में युवा सकारात्मक नजर से इसे देख रहे हैं। अग्निवीरों की सेना में भर्ती होने से युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से उत्तराखंड का जुड़ाव सर्वविदित है, हमारे यहां के वीर सैनिकों की शौर्य गाथाओं से भारतीय सेना का इतिहास भरा पड़ा है। यहां के हर घर से कोई न कोई वीर सैनिक अवश्य ही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा होता है। हमने यह तय किया है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत मां भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार उत्तराखंड पुलिस आपदा प्रबन्धन, चार धाम यात्रा प्रबन्धन सहित अनेक सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। उत्तराखंड को वीर भूमि व सैन्य भूमि के नाम से पूरे देश में जाना जाता है। भारतीय सेना का शौर्य इतिहास पूर्व में भी था वर्तमान में भी है। सरकार देहरादून में भी सैन्य धाम बना रही है। सरकार ने बजट में भी सैन्य धाम के लिए बजट की व्यवस्था की है। सेना से रिटायर होने के बाद उन युवाओं को राज्य के विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। सरकार की ओर से जल्द ही ऐसे युवाओं के लिए सेवा नियमावली तैयार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...