कर्नल आदिशंकर मिश्र के काव्य संग्रह ‘आदित्यायन’ का विमोचन आज

लखनऊ : कर्नल आदि शंकर मिश्र, ‘आदित्य’ के काव्य संग्रह ‘आदित्यायन’ का विमोचन बुधवार को शाम 4 बजे प्रेस क्लब में होगा। आयोजन में मुख्य अतिथि उ.प्र. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित और विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेना डाक सेवा कोर के पूर्व अपर महानिदेशक जनरल केके श्रीवास्तव, भारतीय पोस्टल सर्विसेज बोर्ड के पूर्व सदस्य कर्नल कमलेश चन्द्रा और उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी जी उपस्थित रहेंगे। काव्य संग्रह के रचनाकार कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ ने बताया कि इस संग्रह में हमने जीवन के उन पहलुओं को छूने की कोशिश की जो वर्तमान की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम सबसे छूट रहा है। मानव खुद को एक मशीन के रूप मानने लगा है।

कविताओं के माध्यम से मैंने जीवन की सच्चाई को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। विमोचन कार्यक्रम में बतौर कवि डॉ शोभा दीक्षित ‘भावना’, मंजुल मंजर लखनवी, राजेंद्र कात्यायन और हरी मोहन बाजपेई ‘माधव’ उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही मुख्य रूप से लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी व आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के प्रोफसर डॉ पवन अग्रवाल, हिन्दी संस्थान की प्रधान संपादक अमिता दुबे और एलयू के वाणिज्य विभाग के भाऊराव देवरस शोधपीठ के निदेशक प्रोफ़ेसर सोमेश कुमार शुक्ल भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...