अनुशासित युवा ही देश का भविष्य : अजय सिंह

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ शिविर का समापन
सीनियर डिवीजन में दिव्यांशु राय एवं महिमा सिंह सर्वोत्तम छात्र-छात्रा सैनिक
क्वीज प्रतियोगिता में दिव्यांशु विजेता, सुभाषित गीत में अर्पिता यादव अव्वल

वाराणसी : महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में 16 जून से चल रहे सौवी बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। समापन का मुख्य बिंदु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण रहा। बटालियन द्वारा विशेष योगदान के लिए महादेव पीजी कॉलेज के डायरेक्टर अजय सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अजय सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा- देश का अनुशासित युवा ही देश का भविष्य है। एनसीसी का कठोर अनुशासन बेहतरीन नागरिकों को तैयार कर रहा है। जो देश की मुख्यधारा में शामिल होकर देश को गौरव प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ अंजनी चौहान द्वारा गणेश वंदना नृत्य से हुआ। साध्वी, भावना तथा दिया गुप्ता द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। दिवाकर मिश्रा, अर्पिता यादव तथा अरुण पांडे के देशभक्ति गीत ने जोश भरने का काम किया। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता से परिपूर्ण समूह नृत्य ने एक अलग ही समा बांध दिया।

पुरस्कार वितरण के अंतर्गत सीनियर डिवीजन में दिव्यांशु राय एवं महिमा सिंह को सर्वोत्तम छात्र/छात्रा सैनिक घोषित किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में जहां दिव्यांशु सोनकर विजेता रहे, वही सुभाषित गीत प्रतियोगिता में अर्पित यादव अव्वल रहीं। वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अमन सिंह को मिला। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह, ग्रुप बी के ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल अमन विश्नोई सेना मेडल, कर्नल आशीष त्रिपाठी, कर्नल ऋषि राज चरण, विद्यालय परिवार से राकेश सिंह यादव, डॉक्टर लोकनाथ पांडे, संजय मिश्र, रामदुलार यादव, धीरेंद्र तिवारी, चंद्रहास सिंह, पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ मेजर अरविंद कुमार सिंह, सूबेदार मेजर रतनलाल समस्त एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...